कोरिया । वर्षों से लंबित बैकुंठपुर शहर के मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण की मांग अब नई रफ्तार पकड़ चुकी है। भारतीय जनता पार्टी के उभरते युवा नेता राहुल खस ने इस जनहितकारी मुद्दे को लेकर देश के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से विशेष मुलाकात की। उन्होंने जिला कोरिया के खरवत से भाड़ी चौक तक के 15 किलोमीटर लंबे मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की।


यह मार्ग जिला मुख्यालय बैकुंठपुर का सबसे व्यस्त मार्ग है, जो न केवल कलेक्टर कार्यालय, जिला न्यायालय, शासकीय कार्यालयों और प्रमुख बाजारों को जोड़ता है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों से शहर की ओर आने-जाने का एकमात्र सशक्त विकल्प भी है। वर्तमान में सड़क की चौड़ाई मात्र 7 मीटर होने के कारण यहां दिनभर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है, खासकर ओडगी चौक से भाड़ी चौक तक। भारी वाहन, ट्रक और बसों के कारण दुर्घटनाएं और जानलेवा घटनाएं आम हो गई हैं।
राहुल खस ने बताया कि श्री गडकरी जी ने उन्हें जल्द ही सड़क चौड़ीकरण परियोजना को स्वीकृति देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह विकास कार्य बैकुंठपुर की जनता के लिए अत्यंत आवश्यक है।
राहुल खस ने अपने बयान में कहा, “मैं राजनीति शौक के लिए करता हूँ, रोज़ी-रोटी के लिए नहीं। जिस दिन जनता और शहर का विकास नहीं कर पाऊँगा, उस दिन राजनीति छोड़ दूँगा।” उन्होंने आगे कहा कि वे बैकुंठपुर की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी मांग को रायपुर से दिल्ली तक लेकर जाते रहेंगे और जनता की समस्याओं का निराकरण करते रहेंगे।
महज 26 वर्ष की उम्र में राहुल खस ने कोरबा लोकसभा सीट से टिकट मांग कर छत्तीसगढ़ की राजनीति में नया इतिहास रच दिया। उन्होंने कोरबा, बैकुंठपुर, चिरमिरी, कटघोरा समेत आठ विधानसभा क्षेत्रों के युवाओं और आमजन का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।
बताया जाता है कि राहुल खस देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के बड़े प्रशंसक हैं और छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, संगठन प्रभारी अजय जामवाल तथा मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर के सुपुत्र श्री प्रबल प्रताप तोमर (रघु भैया) को अपना राजनीतिक मार्गदर्शक मानते हैं। रघु भैया से उनकी घनिष्ठता जगजाहिर है।
युवा नेता की इस सक्रियता ने बैकुंठपुर के विकास को नई दिशा देने की उम्मीदें जगा दी हैं।